बुधवार, 12 सितंबर 2018

जब न होंगीं राहें हक़ में

कैसे चलोगे जब न होंगीं राहें हक़ में 
जब भी कोई गुजर रहा होता है जिस्मानी तकलीफों से 
वो सिर्फ जिस्मानी दर्दों से ही नहीं गुजरता है ,
वो गुजर रहा होता है,रूह तक उतरती हुई दुनिया की बेरुखी , नजर-अन्दाज़ी , हिकारत और नसीहतों के दर्द से भी 
कुछ बड़े करीबी भी खड़े हो जाते हैं दुनिया की भीड़ में ही 
कितना ही उतरने न दो दँशों को सीने में,
मगर क्या कोई मसीहा हुआ है ?

खरीदी हुई सेवाएँ भी कितनी सगी हुई हैं 
मतलब निकलते ही पल्ला झाड़ कर हर कोई अलग खड़ा हुआ है 
आड़ा वक़्त ही तपाता है बेशक ,
नम सीने की फूटती रुलाइयों में भला क्या कोई सख्त हुआ है 
सुनते हैं कि मिटती नहीं है खुशबू फूलों की ,
मगर मसले जाने तलक भला क्या जीना हुआ है 
 हर आँख खाली है , हर बात है बेमायने 
नाख़ुदाओं के शहर में , अपने-अपने हिस्से की धूप-छाया में हर कोई भरमाया हुआ है

शनिवार, 4 अगस्त 2018

फ्रैंकफर्ट से आने के बाद

दिन उड़ गये पँछियों की तरह , खबर न रही 
वक़्त की फितरत है , फिसल जाता है हाथों से ,उम्र की ही तरह 

अब ये आलम है कि कुछ छूट गया सा लगता है 
लम्हा-दर-लम्हा पकड़ पाना भी मुमकिन न था 

तुम्हारे घर की बाल्कनी से ,दूर उड़ते हुए प्लेन देख कर 
ये ख्याल तो आता था कई बार कि किसी दिन 
ऐसे ही प्लेन से वापिसी होगी 
जाना तो आने के साथ ही तय था 
मगर अहसास उल्टी गिनती का 
आया आधे दिन गुजर जाने के बाद 

पराया मुल्क भी बड़ा अपना सा लगता है 
जिसमे बस गये हों अपने , धड़कनों की तरह 
हम लौट आये हैं ,कुछ छोड़ आये हैं 
कुछ ले आये हैं साथ , वो अहसास 
खिली धूप सा कहता है कानों में कोई 
हालो , डाँके शोन , चुइस...... 
और तुम्हारे शहर का मौसम आँखों में उतर आता है 


हालो - हलो ( अभिवादन )
डाँके शोन - धन्यवाद सुन्दर
चुइस - बाय  (विदा )
जर्मन में

मंगलवार, 29 मई 2018

केदारनाथ में एक रात

सहलाओ मेरे ज़ख्म भोले ताकि मैं सो जाऊँ 
शिव के प्राँगण में , नींद क्यूँ रूठी है 
लाशों के ढेर जहाँ कभी गाजर-मूली से बिछ गये हों 
दफन हुए अपने जहाँ ,साथ-साथ सपनों के 
आज वहाँ हमने बिस्तर लगाया है 
मेरे जख्म कुछ भी नहीं , मेरा दर्द छोटा है 
तेरे लिए सारी दुनिया है बराबर , बम-बम भोले 

आस्था की नगरी में गूंजे बम-बम भोले 
प्राणों की आहुति से धरती डोले 
सवाल सदियों के हैं , जवाब एक ही है 
अपना-अपना कर्म ही अपनी अपनी विधि हो ले 
शव को शिव करने की ताकत है जहाँ 
आस्था का सैलाब है वहाँ 
मेरी हस्ती कुछ भी नहीं 
मेरी नींद की बिसात ही क्या 
मेरी साँसें भी सार्थक हों , 
जो तेरे काम आ जाएँ , बम-बम भोले     

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

आँखों में सितारे भर


चिया चली गई ससुराल
आँखों में सितारे भर ,
लहँगा पहन ,चुनरी ओढ़ ,
डाल कर उसके हाथों में हाथ
सोचा भी बहुत था ,
लिखा भी था
बोला मगर कुछ भी न गया
न तो गाये विदाई के गीत
न ही सुनाये स्वागत के बोल ,जो मुस्कराये मनमीत
रुँधे गले से जो भी सुनाती
उतर आता सावन तेरी अँखियों में
और तेरी तकलीफ मुझे गवारा न होती

उसी दिन विदा हो जाते हैं बच्चे घर से ,
जिस दिन पढ़ाई या जॉब के लिए घर छोड़ जाते हैं
मगर ये बदलाव तो बहुत बड़ा है
अब न वो बचपन का घर होगा
नई नई सी फिजा होगी
अब बदल गया है तुम्हारा पता

छुट्टियों में तुम्हारी मन्जिल होगी पिया का घर
इक पल उदास होती हूँ
तो दूसरे ही पल मुस्कराने लगती हूँ
इस दिन के लिए तो तैयार रहना था मुझको
अपने घर में तू चहकती मिले
कलीरों के लश्कारों सा तेरा जहाँ चमके

माँ के अँगना की छाँव तो हमेशा से तुम्हारी है
घर-द्वार हमेशा स्वागत में रहेंगे
ये पल , ये लम्हें यादों में बस जायेंगे
सीने में तुम अक्सर यूँ ही मुस्कराओगी
चूड़ा पहने ,कलीरे छनकाती ,ज़िन्दगी की नई शुरुवाद करतीं